बिशहरिया में अग्नि पीड़ित को देखने नही पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल2 पंचायत स्थित बिसहरिया ग्राम कल बिजली के शार्ट सर्किट से हुई अग्नि कांड का 24घंटा बीतने के बाबजूद बिजली विभाग के अधिकारी लोग अग्नि पीड़ित को देखने तक नही पहुंचा मुआवजा का बात तो कहना मुश्किल है ।जिस पर वहा के ग्रामीण लोगो ने बिजली विभाग के जेई पर नाराजगी व्यक्त किया है बताते चले की इसी जेई के लापरवाही के कारण इसी प्रखंड के पवडा ग्राम में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को बिजली लग जाने से मौत हो गया था वहा के लोगो ने बिजली से आग लगने की बात फोन करके बताया तो जेई ने कहे वीडियो बनाकर भेजा तब लाइन काटूंगा ।लाइन काटने में बिलंब होने पर एक व्यक्ति की मौत हो गया था

Author: pnews
Post Views: 249