Search
Close this search box.

सुबह 06 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विद्यालय संचालन का निर्देश जारी करना किसी भी दृष्टिकोण से व्यावहारिक नहीं है

सुबह 06 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विद्यालय संचालन का निर्देश जारी करना किसी भी दृष्टिकोण से व्यावहारिक नहीं है

 

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार सरकार द्वारा सुबह 06 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विद्यालय संचालन का निर्देश जारी करना किसी भी दृष्टिकोण से व्यावहारिक नहीं है l पूर्व में विद्यालय का प्रातःकालीन संचालन 06.30 बजे से 11.30 बजे होता रहा है l ऐसे में विद्यालय के संचालन का नया समय सारणी जारी करना तर्क संगत नहीं है l सुबह 6:00 बजे विद्यालय पहुंचने में विद्यार्थियों को भी समस्याएं हो रही हैं l विद्यार्थियों की नींद नहीं खुल रही है और इस कारण कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या भी कम दर्ज की जा रही है l इसके अलावा 12:00 छुट्टी के बाद दोपहर 1:30 बजे शिक्षकों का छुट्टी होना और भी अव्यावहारिक है और इससे शिक्षकों के स्कूल से लौटते समय बीमार पड़ने की संभावना अधिक है l इस समय लू काफी तेज चल रही होती है l उन्होंने कहा कि सुदूर देहाती क्षेत्र में सुबह 6:00 बजे आवागमन की उचित सुविधा उपलब्ध नहीं होती है और इस कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है l विद्यालयों में आने जाने के क्रम में अल्पाहार तथा खाने-पीने की समस्या भी शिक्षकों को झेलनी पड़ रही है l राजद विधायक ने सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने तथा स्कूलों के प्रातः कालीन कक्षा की संचालन अवधि सुबह 6:30 बजे से 11:30 तक निर्धारित करने की मांग की है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम , जिला राजद महासचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , समाजसेवी रवि आनंद , राजद नेता ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , रविन्द्र कुमार रवि , राकेश कुशवाहा ,जयलाल राय, प्रमोद कुमार पप्पू , सैयद फैसल आलम मन्नू , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, रितेश कुमार पिंकू , शशि यादव , बिट्टू रजक, नंदन यादव , मोo आसिफ इकबाल , अखिलेश कुमार दास, मनोज पासवान , सुंदेश्वर पासवान आदि मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment