*धर्मपुर निवासी रामबहादुर राउत का समाजिक कृति सदैव स्मरणीय रहेगा*
समस्तीपुर : बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी विधानसभा के गढ़पुरा प्रखण्ड के धर्मपुर निवासी चर्चित समाजिक कार्यकर्ता राम बहादुर राउत की आकस्मिक निधन सोमवार को हो गई। लोगों ने दिवंगत राम बहादुर राउत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राम बहादुर बाबू अपने जीवन काल में समाज के प्रति संघर्षशील जुझारू एवं कर्मठता के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके निधन पर परिदह पंचायत के पूर्व मुखिया रामचन्द्र यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत राम बहादुर राउत जी का राजनैतिक तथा सामाजिक जीवन शैली सदैव स्मरणीय रहेगा। श्री यादव ने उनके संपूर्ण राजनैतिक व सामाजिक जीवन में उनकी व्यवहार कुशलता , मिलनसार स्वभाव तथा एक प्रखर समाजिक गुणवत्ता के लिए अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है। श्री राउत का बखरी विधानसभा क्षेत्र सहित हसनपुर विधानसभा एवं कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में एक कुशल समाजिक वक्ता के रूप में उनके द्वारा किये गए समाजिक कार्य का एक अलग ही पहचान रहा है । हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने उनके निधन को बखरी विधानसभा सहित हसनपुर विधानसभा एवं कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया। दिवंगत राम बहादुर राउत के निधन पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल, मरांची उजागर पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद नेता शिव चन्द्र प्रसाद यादव, हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव, रामचंद्र यादव, लोजपा नेता गौड़ी शंकर यादव, विजय यादव आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने के लिए शान्ति प्रार्थना किया।
