*जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र समस्तीपुर के द्वारा बेला पंचरुखी विद्यालय में बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम किया गया*
समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में वर्ग षष्ठ की छात्र छात्राओं को जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर की सी एस डब्लू रंजू कुमारी के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत का नारा देते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक ने बाल विवाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस को 112 नंबर पर या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देने को कहा। उन्होंने कहा कि 21 साल से कम उम्र के लड़के और 18 साल से कम उम्र की लड़की की शादी करवाना कानूनन अपराध व गैर कानूनी है।बाल विवाह करवाने वाले या उसमें किसी भी तरह सहयोग करने वाले व्यक्ति को 2 साल तक की जेल और ₹100000 तक का जुर्माना हो सकता है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, शिक्षक संजीव कुमार झा, विमल कुमार साह, कैलाश राम, इंदिरा कुमारी आदि ने सहयोग किया।
