Search
Close this search box.

फर्जी आईडी से रेलवे टिकट काटने वाले सिंघिया से एक धंधेबाज को आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया

 

फर्जी आईडी से रेलवे टिकट काटने वाले सिंघिया से एक धंधेबाज को आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में कल आरपीएफ टीम के द्वारा छापेमारी किया गया है जिसमें RPF हसनपुर और RPF समस्तीपुर की टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर हसनपुर गोविंद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना सिंघिया के सहयोग से माहे सिंघिया वार्ड नंबर 10 स्थित आशीष कमीनेकेशन नामक दुकान में छापा मारी कर पर्सनल यूजर आई डी पर अवैध रूप से बनाए गए 09 ई आरक्षण टिकट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक एंड्रॉयड मोबाइल के साथ आशीष कुमार नामक दुकान मालिक को गिरफ्तार कर, RPF समस्तीपुर में मामला दर्ज कर रेलवे कोर्ट भेजा जा रहा है, इस अभियान में RPF आउट पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह, सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कुमार, एएसआई  संजीत प्रसाद, आरक्षी राजेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार इत्यादि सामिल थे, बरामद ई टिकट का मूल्य करीब 22000=00 रुपया लगभग बताया गया है बताते चले कि अब सिंघिया प्रखंड नगर पंचायत क्षेत्र में भी अवैध तरीके से रेलवे टिकट काटने वाले को खैर नहीं है अब बराबर आर पी एफ के द्वारा जांच पड़ताल छापेमारी की जाएगी उन्होंने बताया कि इस प्रकार अवैध रूप से फर्जी गिरी ढंग से टिकट काटने से सरकार के राजस्व की चोरी हो रही है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment