बिहार के सीएम नीतीश जी को अभी स्कूली बच्चे का परेशानी दिखाई नही दे रहा सिर्फ चुनाव जीतने में लगे हैं और पाठक जी एसी में रहकर फरमान जारी करने में
बिहार के कई जिले से प्रचंड धूप और गर्मी रहने के कारण कई बच्चे को बीमार होने की खबर सोसल मीडिया समेत अन्य न्यूज पर दिखाया जा रहा है फिर भी इतनी प्रचंड चिलचिलाती धूप में स्कूली बच्चों के लिए विद्यालय में छूटी नही दिया गया है जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पढ़े होंगे तो पता होगा कि मई महीने के इस गर्मी में विद्यालय को सरकार बंद कर दिया करते थे लेकिन आज इन सब छोटे छोटे बच्चो के जिंदगी के साथ खेलवार किया जा रहा है शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक जी आप तो एसी में रहकर नियम बनाकर फरमान जारी करते हैं इस चिलचिलाती हुई धूप में निकल कर देखिए ।ठंडी के मौसम में काला कोर्ट जैकेट पहनकर खूब स्कूल का जांच किए मगर इस गर्मी में आपका स्कूल में जाकर जांच करना क्या हो गया है कही से कुछ देखने को नहीं मिल रहा है ।के के पाठक के सामने जिला के डीएम भी शिथिल पड़ गए है जबकि इस विशेष परिस्थिति में जिलाधिकारी ने अपने अधिकार का उपयोग करके निर्णय लिया करते थे और विद्यालय को बंद कर दिया करते थे लेकिन इस बार इतनी गर्मी धूप रहने के बाबजूद विद्यालय को बंद नहीं किए है वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बच्चो पर किसी प्रकार का ध्यान नही दे रहे है वे अभी चुनाव जीतने में लगे हुए है
