Search
Close this search box.

शिक्षा विभाग के निर्णयों को लागू करने को लेकर प्रखंड में एचएम एवं शिक्षक की संकुल स्तरीय कार्यशाला प्रारंभ

शिक्षा विभाग के निर्णयों को लागू करने को लेकर प्रखंड में एचएम एवं शिक्षक की संकुल स्तरीय कार्यशाला प्रारंभ

बिथान:-माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आलोक में जारी निर्देश के तहत गुरूवार को प्रखंड के चार संकुल में एचएम के साथ सभी शिक्षकों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का पर्यवेक्षण बीईओ मनोज कुमार मिश्र,बीपीएम अरविन्द कुमार, पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद एवं सभी बीआरपी के द्वारा किया गया।
+2 राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सखवा,उ0उ0 मा0विद्यालय बेलसंडी, उ0उ0मा0 विद्यालय छेछनी-मनीष तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सलहा चिरोटना में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीईओ श्री मिश्र ने कहा सरकार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ग्रामांचलों में शत प्रतिशत क्रियान्वयन को लेकर विभाग दृढ संकल्पित है। 8 जून तक सभी संकुल के शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपलोड किया जाना है जिसको लेकर व्यापक कार्यनीति बनायी गयी है। विद्यालयों में शिक्षक समय से पहूँचे तथा पठन पाठन सुचारु रूप से चले तथा शिक्षक पाठ टीका का संधारण सर हालत में प्रारंभ कर दें। विद्यालयों में चल रहे आधारभूत संरचना कार्य तथा पेयजल की व्यवस्था को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
बीईओ ने कहा बिथान जिला में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से पूरे मनोयोग से बच्चों को पढाने तथा बेहतर समाज के निर्माण के लिए आगे आने का आह्वान किया। शेष बचे 9 संकुल में कार्यशाला का आयोजन 7 जून तथा 8 जून को किया जाएगा।
कार्यशाला में शिक्षक अशोक कुमार विमल, कामेश्वर यादव, रंजीत कुमार रमण,रमेश कुमार रमणसुदर्शन कुमार सुधांशु,पंकज कुमार यादव,सुनील कुमार,ब्रजेश कुमार,फूलेन्द्र कुमार फूल,राज किशोर राय,चंदन कुमार,बलराम कुमार,विवेक भूषण चक्रवर्ती, अविनाश कुमार,राम निरीक्षण सिंह,निरज कुमार, इलतजा हुसैन,उदय कुमार गिरी,पप्पू कुमार,ममता कुमारी,सुष्मिता यादव, अदुल कुमारी,कुमकुम कुमारी,मीना कुमारी,कुमकुम अनिता कुमारी,रेणु कुमारी, पुष्पा कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएँ शामिल थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment