कोल्हुआघाट से अरराही भिरार जाने वाली सड़क में घटिया काम करने से ग्रामीण लोग हुए आक्रोषित
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआघाट से अरराही भीरार जाने वाली सड़क मार्ग आर डबलू डी में घटिया निर्माण कार्य किया गया है स्थानीय लोगो ने बताया की डेढ़ से दो महीना पूर्व ही पीसीसी निर्माण किया गया था और कई जगह क्षति ग्रस्त हो गया तो सड़क निर्माण विभाग के संवेदक द्वारा पीसीसी पर राबिस डालकर छतिग्रस्त जगह को झांप दिया गया है जिससे स्थानीय लोगो ने आक्रोषित होकर सड़क निर्माण विभाग रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता का पुतला बनाकर गले में जूते चप्पल का माला पहना कर कार्यपालक अभियंता मुर्दाबाद का नारे लगाकर विरोध किया है आश्चर्य तो इस बात को लेकर है की यह निर्माण कार्य तो कार्य प्रारंभ करने की तिथि से कई महीने बाद शुरू किया गया और मेंटीनेंस कार्य पूरा करने तक में निर्माण कार्य किया गया जिससे मेंटिनेंस कार्य भी राशि का भी गबन कर लिया गया है ।