बेरोजगारी का आलम झेल रहा यह दलित दिव्यांग ,कोई अधिकारी देखने वाला नही है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित जहांगीरपुर ग्राम के एक शिक्षित बेरोजगार दिव्यांग जिसका नाम श्रवण कुमार पासवान है जो पैर से दिव्यांग है आरक्षण की बाते किया जाय तो ये डबल लाभ के हकदार है अनुसूचित जाति के साथ साथ दिव्यांग ।फिर भी इसे किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है जबकि इसको पत्नी के अलावे दो पुत्री और एक पुत्र भी है ।इन्होंने बताया की सरकारी स्तर पर कोई लाभ लोन नही मिला तब प्राइवेट से ईरिक्शा निकालकर सड़क पर चलाकर जीवन यापन कर रहा हूं सड़क पर इस छोटा सा गाड़ी को लेकर डर भय भी बना रहता है सुरक्षा के मामले में।उन्होंने सरकार से आर्थिक सहयोग और रोजगार देने की मांग किया है
![pnews](https://secure.gravatar.com/avatar/e667c43d7d52064effe745fcdf8ff501?s=96&r=g&d=https://www.pnews.co.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: pnews
Post Views: 211