रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया मौके पर पुलिस पहुंची
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर कलामंजर ग्राम स्थित लीची के बगीचे से एक अधेड़ का शव मिला है शनिवार की सुबह बगीचे में टहलने निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान गोविंदपुर कलामंजर गांव के वार्ड- 01के स्व. बूटी पासवान के करीब 20 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया तथा मामले की छानबीन तथा जांच में जुट गए । उन्होंने हत्या के बारे में बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।वही पंचायत के मुखिया और ग्रामीण लोग भी इस घटना को निंदा करते हुए हत्यारे आरोपी को सजा देने की मांग किया है
