दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कैना के शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कैना के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार वर्मा का स्थानांतरण हो जाने पर आज सोमवार के दिन विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर मिथिला परंपरा के अनुसार केक काटकर फुल माला और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया साथ ही नए शाखा प्रबंधक धीरज कुमार का अभिनंदन किया गया ।वही मौके पर उपस्थित लोगो तथा बैंक के उपभोक्ताओं ने बताया की दिलीप बाबू ने बैंक के कार्य के साथ जनता को भी ध्यान में रखते हुए काम किया करते थे आम लोगो को किसी प्रकार की प्रेसानी नही हो इसके लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे उन्हीं का देन है की आज इस नया बैंक के बिजनेश को ग्रेड2 लेभल पर ला दिए है ।श्यामपुर में भी रहे तो बहुत ही सौहार्द पूर्ण भाई चारे के साथ काम किए थे ।उनके स्थानांतरण होने से लोगो में मायूसी देखने को मिला है बताते चले की उनका स्थानांतरण बेगुसराय जिले में ग्रेड 2 में प्रोन्नति के साथ स्थानांतरण किया गया है ।मौके पर बैंक कर्मी मो फुलहसन ,शेखर जी सुमन सिंह पूर्व उप प्रमुख बैजू सिंह सुरेश सिंह शुभ चंद्र झा नंदन कुमार के अलावे कई लोगो ने समारोह में उपस्थित लोगो को संबोधन किए तथा मौके पर अरविंद सिंह बबलू सिंह अगीनदेव यादव समेत कई लोग उपस्थित थे