महरा पंचायत के लोग बिजली की समस्या को लेकर परेशान,कार्यालय में आकर किया धरना प्रदर्शन
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत महरा पंचायत स्थित लक्ष्मीनिया ग्राम के पिछड़े गरीब लोग बिजली लाइन की समस्या को लेकर आज गुरुवार के दिन सिंघिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली कार्यालय के प्रांगण में आकर किया धरना प्रदर्शन।
बताया की तीन दिन से लाइन बाधित है इनलोगो का आरोप है की हम लोग बिजली कार्यालय में जेई अनुमंडल कार्यालय में बिजली एसडीओ से शिकायत कर के थक गए परंतु हमलोगो को बिजली के पुराने छतिग्रस्त तार को नहीं बदला गया है जिस कारण इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गर्मी और धूप को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में। ही बिजली आपूर्ति बाधित नहीं रखने का निर्देश दे चुके है लेकिन यहां बिजली विभाग के जेई का मनमानी चल रहा है लोगो ने बताया जब भी आया तो जेई भेंट नही हुए है आज भी 12बजे तक बैठा फिर भी वे कार्यालय नही आए है जिसपर उपस्थित लोगो ने बिजली जेई के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर भराश निकाले है बिजली लाइन चालू नही किए जाने पर ये लोग बताया की जन आंदोलन करूंगा ।बताते चले की इसी जेई के सेवाकाल में पबड़ा ग्राम में एक व्यक्ति को बिजली करेंट लग जाने से मौत हो गया था जिसका जिमेबार जेई का लोगो ने बताया था की आग लगने की जानकारी देकर लाइन काटने का फोन किया तो उन्होंने बताया की वीडियो बनाकर भेजो तबतक उक्त व्यक्ति मर गया था ।