कोंची ग्राम के लोगो को सड़क पर पानी लग जाने से घर से बाहर निकलने में हो रही परेशानी
बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के अंतर्गत रहियार उतरी पंचायत स्थित कोंचि ग्राम के वार्ड10 सहनी टोल के लोगो को घर के सामने बीच सड़क पर पानी लग जाने से घर से बाहर आने जाने में काफी परेशानी हो रही है वहा के लोगो ने बताया की वर्तमान मुखिया जी बोलते हैं की तुमलोग वोट नही दिया इसलिए सड़क पर से पानी निकासी का काम नहीं करूंगा तथा राशन कार्ड से भी नाम काट देने का धमकी देते है ।छोटे छोटे बच्चे को भी स्कूल आने जाने में उक्त पानी होकर जाना पड़ता है । यहां के लोगो ने उक्त जगह से पानी निकासी करवाने के लिए नाली निर्माण करवाने की मांग किया है

Author: pnews
Post Views: 207