Search
Close this search box.

कोंची से रहियार जाने वाली सड़क में वर्षा के समय पुल के नीचे और ऊपर से भी बहता पानी

कोंची से रहियार जाने वाली सड़क में वर्षा के समय पुल के नीचे और ऊपर से भी बहता पानी

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत कोंची से रहीयार जाने वाली सड़क में संवेदक के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है जैसे की आपको हम दिखा रहे है की बगल के अप्रोच सड़क के नीचे पुल का निर्माण कार्य कर दिया गया जिस कारण वर्षा के समय तो पुल के नीचे से पानी बहता ही है और लोगो का कहना है की पुल के ऊपर से भी पानी बहता है जिस कारण आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है वही कुछ दबंग लोगो के द्वारा सड़क किनारे के बदले सड़क पर ही खरही लगा दिया गया है जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है स्थानीय लोगो ने उक्त पुल को ऊंचा करने तथा सड़क निर्माण किए जाने का मांग किया है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment