विष्णुपुर डीहा में ऊंच माध्यमिक विद्यालय में भवन के अभाव से छात्रों को हो रही काफी परेशानी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित ऊंच माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर डीहा में भवन के कमी रहने से छात्र छात्राओं के बैठने में काफी परेशानी हो रहा है उपस्थित प्रधानाध्यापक राम सोभित पासवान ने बताया की भवन का कमी है जबकि 582छात्र नामांकित है और लगभग 500 छात्रों का उपस्थिति रहता है कुल 27शिक्षक भी इस विद्यालय में है एमडीएम में अनिमित्तता किए जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा और बीआरपी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने पहुंच गए उन्होंने बताया की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी वही स्कूल के बाउंड्री वाल निर्माण में लोगो ने घटिया ईंट से काम करने का शिकायत किया तो बीईओ के द्वारा उक्त ईंट को वापस करवा दिया गया तथा अच्छे ईंट से पुनः निर्माण कार्य करवाया गया है स्कूल के जमीन में एक निजी आदमी के द्वारा शराब और गांजा बिक्री किए जाने की शिकायत बीईओ से किए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक महीने के अंदर अतिक्रमण खाली करवाने की बात बताते हुए बोले की स्कूल के विधि व्यवस्था ठीक करने के उद्देश्य से अगले सप्ताह से प्रत्येक पंचायत में छात्रों के अविभावको के साथ जनता दरबार लगाकर जागरूक करने का काम करूंगा।
