Search
Close this search box.

स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें-फैयाज

स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें-फैयाज

 

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत बखरी में हुआ। कार्यक्रम के आयोजक मो फैयाज अहमद सहायक सह फोकल शिक्षक ने किया। स्वच्छता पर आधारित इस आयोजन में श्री अहमद ने बताया कि स्वच्छता बनाए रखना स्वास्थ्य के लिए हितकर है, नहीं तो गंभीर रोगों की आशंका बनी रहती है। बच्चों में हाथ धोने की आदत बनाए रखने के लिए माॅकड्रिल भी कराया गया। खाने के पहले, खाने के बाद, शौच के पहले, शौच के बाद, झाड़ू लगाने के बाद, कूड़ा फेंकने के बाद हाथ धुलाई करना चाहिए। नाखून काटना रोज़ाना नहाना,बाल कटवाना, ब्रश करना आदि को अपने दिनचर्या में शामिल करना जरुरी बताया। आसपास की सफाई करते रहना चाहिए। गंदगी और जल जमाव होने की वजह से बीमारियों के होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। हैजा, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, पेचिश सर्दी,खांसी, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, पीलिया, आंखों और चमड़ी का संक्रमण आदि रोगों के होने के आसार रहते हैं।
बच्चों को जागरुक करते हुए वर्ग तीन की अंग्रेजी कविता “This is the way “का लयबद्ध वाचन कराया गया। दूसरी कविता स्वच्छता पर आधारित पहाड़ा “दो एकम दो, हाथ रगड़ कर धो, दो दूनी चार, सफाई से कर प्यार “का भी वाचन कराया गया।
मौक़े पर विद्यालय प्रधान सुरेश कुमार, ममता कुमारी, मनोहर कुमार, कृष्ण कुमार पंडित, शिवानी कुमारी,कु वंदना और बाल प्रेरक अंकित कुमार,मोहित कुमार,भीम कुमार, देव बाबू माही तथा सभी बच्चे मौजूद थे।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment