Search
Close this search box.

वृद्धजनों की सेवा हमारी संस्कृति और परम्परा : शैलेश

वृद्धजनों की सेवा हमारी संस्कृति और परम्परा : शैलेश

.

वृद्धाश्रम वर्तमान पारिवारिक सामाजिक जीवन की आवश्यकता : शैलेश .

इंद्रनगर , (समस्तीपुर ), दिनांक – 30-06-2024 . आज समस्तीपुर के इंद्रनगर में ‘अच्छेलाल पानो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा संस्था के अध्यक्ष अच्छेलाल साह के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता उजियारपुर के माननीय पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह व संचालन विकास कुमार सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने जिले के वृद्धजनों के सहायतार्थ ‘वृद्धाश्रम’ बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । संस्था के अध्यक्ष अच्छेलाल साह द्वारा इस आशय हेतु सिलौत पोखरैरा वार्ड संख्या – 11 में दान किए गए 10 कट्ठा भूमि पर वृद्धाश्रम निर्माण हेतु उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विस्तृत चर्चा की ।
कार्यक्रम के समापन पर शैलेश कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम में उक्त संस्था की सचिव पानो देवी तथा कोषाध्यक्ष ममता कुमारी समेत दिनेश साह , सत्यनारायण सहनी , संतोष कुमार , ओम प्रकाश साह , उपेंद्र प्रसाद , योगेंद्र प्रसाद सिंह , किशोर कुमार शर्मा , उमेश पासवान आदि उपस्थित थें ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment