Search
Close this search box.

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विधालय के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विधालय के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 

बिथान । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विधालय के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधालय के पूर्ववर्ती छात्र नव चयनित आईएएस शिवम कुमार के सम्मान में आयोजित समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिवम कुमार ने कड़ी मेहनत से यूपीएससी में 19वां रैंक हासिल किया। उन्होंने छात्रों से इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव चयनित आईएएस शिवम कुमार ने कहा कि लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत की जाय तो सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने पुराने दिनों की याद करते हुए कहा कि इसी विधालय से पढ़ाई की शुरुआत की थी। लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत की जाय तो सफलता जरूर मिलेगी| छात्रों को असफल होने पर भी मनोबल न गिरने दिया जाय और अध्ययन जारी रखा जाय।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विधालय समिति की ओर से आईएएस शिवम कुमार को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग-चादर, बुके देकर और फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय के पूर्व प्रधानाचार्य सह विधालय समिति के उपाध्यक्ष अरबिंद महतो ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में शिवम को सर्वोच्च पद तक पहुंचने और बेहतर छवि बनाने का आशीर्वाद दिया। मौके पर विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार, विकास कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह समिति के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, राधेश्याम टेकरीवाल, पवन पूर्वे, उपेन्द्र यादव, एचएम जितेन्द्र कुमार समेत विधालय के सभी शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment