बंगरहटा के महादलित रास्ते के लिए भटक रहे है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगारहट्टा पंचायत स्थित बंगारहट्टा के महादलित मनोज साफी के पत्नी कंचन कुमारी घर से बाहर निकलने के लिय रास्ते के लिए परेशान हैं उन्होंने बताई की मेरे पड़ोसी बिरजू राय रास्ता बनाने नही दे रहा है रोक रखा है प्रखंड से अंचल से लेकर जिला तक शिकायत कर चुका हूं परंतु कोई अधिकारी सुधि नहीं लें रहे है इसी से आक्रोशित होकर पीड़ित महिला ने बिरजू राय के विरुद्ध शिकायत की है की बिरजू राय पंचायत रोजगार सेवक के पद पर रहने हुए शिक्षक के पद पर भी योगदान कर सरकार के साथ धोखा धरी किया है और बिरजू राय का बिहार के अलावे चंडीगढ़ में भी वोटर लिस्ट में नाम जोरवा कर सरकारी लाभ लेने का काम किया है इसके द्वारा रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी से भी इस बात को लेकर शिकायत किया गया तो अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा ने भूमि सुधार उप समाहर्ता रोसरा को जांच करने का निर्देश दिए थे तत्पश्चात भूमि सुधार उप समाहर्ता रोसड़ा के अमित कुमार ने ज्ञापंक 1645दिनांक 4सितंबर 2023को बिरजू राय से स्पष्टीकरण किए थे की 28दिसंबर 2011से 7जून 2017तक पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत रहे और 5 सितंबर 2014से अद्यतन उक्रमित मध्य विद्यालय बंदा कालोनी में शिक्षक के पद कार्यरत रहते हुए हाउसबोर्ड द्वारा फर्जी गिरी कर मकान लिए हुए है
जब इस संदर्भ को लेकर बिरजू राय से रास्ते को निर्माण करने से अवरूद्ध करने की बाते पूछा गया तो वे बताया की मेरे घर से आगे तक मिट्टी करण हो गया है उसमे मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन दो दो नौकरी करने के बारे बताया की यह मेटर सरकारी कार्यालय का है वहां चल रहा है इसपर मैं कोई कॉमेंट नही करूंगा फिलहाल मैं शिक्षक हूं ।बताते चले की उच्चाधिकारी के द्वारा जांच करने के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता है की पीड़ित महादलित महिला का शिकायत सही है या बिरजू राय का कहना सही है वार्ड सदस्य अरविंद सिंह भी रास्ता निर्माण करने में बिरजू राय पर ही आरोप लगाया है