पी न्यूज खबर का असर सीएम ने लिया संज्ञान ,नसेरियो को अब खैर नही
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगरहट्टा पंचायत स्थित ऊंच माध्यमिक विद्यालय बंगरहट्टा में शराब के खाली बोतल और प्रतिबंधित नसा के सुई फोर्टविन का एमपुल सिरींच असमाजिक तत्वों के द्वारा उपयोग कर क्लास में रख देने की खबर को पी न्यूज पर प्राथमिकता से प्रकाशित किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कारवाई किए जाने का निर्देश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी को दिए है
Author: pnews
Post Views: 658