पी न्यूज खबर का असर डीएम ने लिया संज्ञान ,स्कूल वाला न्यूज प्रकाशन करने पर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगरहट्टा पंचायत स्थित ऊंच माध्यमिक विद्यालय बंगरहट्टा में स्कूल कैम्पस में ही क्लास रूम और फील्ड के प्रांगण में असमाजिक तत्वों के द्वारा शराब के खाली बोतल और नसा वाला सुई रख दिए जाने स्कूल के खिड़की तोड़ देने पर स्कूली छात्रा को डर भयभीत हो जाने की खबर को पी न्यूज पर प्रकाशित किए जाने पर समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कारवाई किए जाने का निर्देश समस्तीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी , रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी और सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए है ।ज्ञात हो की इस खबर को प्रकाशन किए जाने पर सर्व प्रथम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए समस्तीपुर के डीएम एसपी और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को कारवाई करने का निर्देश दिए थे उसके बाद डीएम ने संज्ञान लिए है