समस्तीपुर क्षेत्र में 4दिनो से हो रही वर्षा से कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्र में 4दिनो से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार वर्षा से जहां एक तरफ किसानों को खेती करने में फायदा हो रहा है वही दूसरी तरफ नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने लगा है आपको हम सर्व प्रथम सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआघाट में करेह नदी का नजारा एक झलक दिखा रहे है देखिए कितना पानी बढ़ गया है जबकि वर्षा होने से पूर्व नदी में पानी दिखाई ही नहीं दे रहा था।इसके बाद देखिए रोसरा के गंडक नदी उसके जलस्तर में भी काफी पानी की बढ़ोतरी हो गई है एक सप्ताह वर्षा का यह स्थिति बनी रहेगी तो कोसी नदी के पानी सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में आ सकता है

Author: pnews
Post Views: 313