कुंडल 2 में सार्वजनिक शौचालय का घटिया निर्माण कर सरकारी रुपिया का लूट खसूट किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल2 पंचायत स्थित भैरसो ग्राम में महादलित के टोला में पंचायत स्तर से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया जिसमे भारी पैमाने पर घटिया निर्माण कर सरकारी रुपिया का लूट खसूट किया गया है
जब से उक्त स्थल पर शौचलय का निर्माण किया गया तब से कभी भी महादलित लोग इसमें शौच नहीं किया है वे लोग बताया की जाड़े गर्मी के सीजन में तो यत्र तत्र शौच कर लिया लेकिन अब वर्षा और बाढ़ के समय में शौच करने में काफी परेशानी होगी जबकि यह क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है कोशी नदी का पानी आ जाता है।
उक्त सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया की ग्राम पंचायत के मुखिया ने बनाया एक वर्ष पूर्व ही निर्माण किया गया था जो टूटकर छतिग्रस्त हो गया लेकिन पंचायत के मुखिया मरम्मती तक नही कर पाए और न ही इन लोगो को देखने आते हैं
