राधा रानी मंदिर पर गाड़ियों से जाने वाली मार्ग की तरफ दीवार काफी समय से टूटी हुई पड़ी हुई है
राधा रानी मंदिर पर गाड़ियों से जाने वाली मार्ग की तरफ दीवार काफी समय से टूटी हुई पड़ी हुई है लेकिन टूटी दीवार पर किसी का ध्यान नहीं है अगर किसी दिन किसी श्रद्धालु के साथ दीवार के साथ दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आखिर क्यों इस दीवार को अंधदेख कर रहे हैं जबकि इस दीवार के जरिए प्रतिदिन करीब 300 से 400 गाड़ियां गुजरती है और करीब 100 से 150 बाइक सवारियों को लेकर ऊपर मंदिर पर जाती है जो कि यह मार्ग खड़ी चढ़ाई का है अब देखना यह है कि यह दीवार कब तक ऐसे ही पड़ी रहेगी
Author: pnews
Post Views: 113