सीओ ने वाया नदी के तटबंध का निरीक्षण किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर अंचल क्षेत्र के अंतर्गत वाया नदी के जलस्तर में वर्षा को लेकर हो रही वृद्धि को देखते हुए अंचलाधिकारी कुमार हर्ष ने वाया नदी के तटबंध तथा जलस्तर का निरीक्षण किए । उन्होंने अखाड़ा घाट, वाजिदपुर पुल चौक, कष्टहारा घाट, शेरपुर, खनुआ घाट का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से बाढ़ से पूर्व तैयारी पर चर्चा किए। उन्होंने बताया कि बाढ़ आने पर लोगों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए 26 निजी नाव का एकरारनामा किया गया हैं। साथ ही 12 कम्युनिटी किचन, 4 जगह बाढ़ राहत केंद्र, 4 पशु चारा केंद्र एवं 6 जगहों पर ऊंचा स्थल का चयन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि नदियों के जलस्तर पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मौके पर सीआई कुमार गौरव व अन्य कर्मी मौजूद थे।