हसनपुर में बिजली करेंट लगने पर एक गाय के मौत होने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा ग्राम में बिजली करेंट लगने से एक व्यक्ति का गाय मर गया जिससे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हसनपुर पटसा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर बिल्ली विभाग के जेई के विरुद्ध नारेबाजी कर आर्थिक मुआवजा की मांग किया है।स्थानीय लोगो एवम पीड़ित परिवार का आरोप है की बिजली विभाग के लापरवाही के कारण पोल में अर्थिंग से करेंट गाय को अपने आगोश में लपेट लिया जिससे गाय का मौत घटना स्थल पर ही हो गया तथा गौ पालक सूरज कुमार समेत उनके परिवार के अन्य सदस्य भी झुलस गया था।मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी तथा पंचायत के मुखिया और सरपंच को नही पहुंचने पर वहा उपस्थित लोगो ने काफी नाराजगी व्यक्त किया है गोपाल पासवान के अलावे अन्य लोगो ने भी बताया की बिजली विभाग लापरवाही बरत रही है जिससे एक वर्ष पूर्व में एक इसी बगल में एक महिला की मौत हो गई थी इसके अलावे अन्य कई घटना हो चुका है मौके पर हसनपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचकर लोगो को समझा कर जाम हटाने में जुट गए थे