मोरवाड़ा चौक पर जेवलर्स लूट की घटना को 6महीना बीतने के बाबजूद पुलिस ने खुलासा नही किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग SH 88 पर अवस्थित मोरवाडा चौक जहां पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का शाखा भी है उसी जगह पर एक शिव शंकर जेवलार्स की दुकान है जहा पर 6महीना पूर्व अज्ञात चोर ने 10लाख का जेवलर्ष लूट लिया लेकिन अभी तक सिंघिया पुलिस ने इस मामले का खुलासा नही कर पाया है इसके साथ यह कोई पहली घटना नहीं घटी इससे 3वर्ष पूर्व में भी कैना गाछी के पास डेढ़ लाख रुपिया लूट लिया गया था तथा कुछ दिन पहले शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के बेला चौंक पर भी दुकान में आग लगा दिया गया था।दुकानदार ने बताया की स्थानीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान करने में लापरवाही बरती जा रही है जिस कारण लूट का खुलासा नही हो पाया है
Author: pnews
Post Views: 257