सिंघिया पुलिस की लापरवाही से निर्मम हत्या को एक वर्ष पूरा होने के बाबजूद घटना का खुलासा नहीं किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहरा पंचायत स्थित जलवाड़ा ग्राम में एक वर्ष पूर्व राम लोचन पासवान के 65 वर्षीय वृद्ध पत्नी कमली देवी को अज्ञात अपराधियो द्वारा गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में सिंघिया पुलिस ने अभी तक खुलासा करने में नाकामयाब दिख रहे है मृतक महिला के पुत्र का कहना है की जब भी थाना अध्यक्ष विशाल सिंह से संपर्क किया तो वे फटकार कर भगा देते हैं कारवाई के नाम पर कुछ नही किया अभी तक कातिल का खुलासा नहीं किए और न ही गिरफ्तार ही किया गया है ।जिस भय डर के कारण पूरे परिवार सदमे में रहा करता है रात को बहुत डर रहता है की किसी और सदस्य को पुनः हत्या नही कर दे। पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया की हत्या कांड के बाद घर आने के बाद एक वर्ष से बाहर जाना छोड़ दिया जिस कारण बहुत परेशानी हो रही है किसी तरह जीवन यापन कर रहा हूं ।