Search
Close this search box.

सिंघिया में सीडीपीओ की स्थानांतरण होने पर सम्मान सह विदाई समारोह कार्यकम आयोजन किया गया

सिंघिया में सीडीपीओ की स्थानांतरण होने पर सम्मान सह विदाई समारोह कार्यकम आयोजन किया गया

 

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत किसान सभा भवन के प्रांगण में आज मंगलवार के दिन सिंघिया प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता कुमारी के स्थानांतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर मिथिलांचल रीति रिवाज के अनुसार अंग वस्त्र पाग चादर फुल माला के साथ सम्मानित कर बेटी की तरह विदा की गई है ।जिसमे बहुत सेविका लोग भाव विहोर होकर नम आंखों से विदा की है ।मौके पर उपस्थित सेविका लोग एवम अन्य जन प्रतिनिधि लोगो ने भी उक्त सीडीपीओ सुनीता कुमारी के तीन वर्षो के कार्य को सराहते हुए स्थानांतरण होने पर क्षोभ व्यक्त किये है अगले नये सीडीपीओ से भी मांग किए है की पूर्व की तरह अच्छे काम की जाए मौके पर उक्त कार्यक्रम सिंघिया प्रखंड के सेविकाओं के द्वारा किया गया है विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में दलसिंहसराय में पदस्थापित सीडीपीओ प्रिया प्रियदर्शी को भी सम्मानित किया गया है । वही प्रखण्ड प्रमुख बिरजू साहू उप प्रमुख रिंकू सिंह भी सीडीपीओ को सम्मानित किए है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment