कैना गांव झील में तब्दील होने पर यातायात बाधित हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत स्थित कैना ग्राम के वार्ड7में मोरवाड़ा से माहे गांव जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में पानी के निकासी नहीं होने पर सड़क पर पानी लग जाने से झील में तब्दील हो गया है जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश होकर नाराजगी व्यक्त किया और उक्त सड़क में पानी निकासी करवाने की मांग किया है ।बताते चले की इस सड़क होकर स्कूली बच्चे लोग भी जब विद्यालय जाता है तो काफी परेशानी होता है साथ ही पैदल चलने वाले लोगो को बहुत परेशानी हो रहा है

Author: pnews
Post Views: 182