कोशी नदी की बाढ़ के तबाही से लोग परेशान
एमपी एमएलए देखने नही पहुंचा
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी के बाढ़ के पानी ने मचाया तांडव । यह क्षेत्र दरभंगा और खगड़िया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र है। उक्त बाढ़ के पानी आ जाने से उसरी कोनिया समेत दर्जनों गांव जलमग्न हो गया है जिससे हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल डूबने से नष्ट हो गया है वही सैकड़ो परिवार का घर उजर गया है खासकर गरीब निम्न स्तरीय लोगो को पानी आने जाने से मजदूरी करना बंद हो गया है जो गरीब लोग अपने अपने गांव से कुशेश्वर बाजार मजदूरी करने जाता है उसे प्राइवेट नाव के सहारे जाना पड़ता है जिससे नाव वाले को 20 से 40रुपया देना पड़ता है किसी प्रकार का मार्जेंसी और बीमार पड़ जाने पर नाव वाले मनमाने भाड़ा वसूलता फिर भी सरकारी नाव का परिचालन नही किया जा रहा है आश्चर्य की बात तो यह सुनने को मिला की इतनी बाढ़ के पानी तबाही किए जाने के बाबजूद न ही बगल में रहने वाले स्थानीय विधायक अमन हजारी और न ही नव निर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ही बाढ़ पीड़ित लोगो को देखने आई है ।चारो तरफ बाढ़ के पानी घिरे रहने से लोगो को शौचालय जाने में भी परेशानी हो रही है जिस कारण लोग ठीक ढंग से खाना नहीं खाते है