सिंघिया में सड़क एक्सीडेंट में 4लोग घायल 3डीएमसीएच रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अलग अलग सड़क दुर्घटना में 4लोग घायल हो गया जिसमे 3को डीएमसीएच रेफर किया गया है उक्त घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के सिबैया ग्राम के राज कुमार बंधन राय आंकोपुर के राजाराम साह और दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के हनुमान नगर ओंकार कुमार पंकज के रुप में किया गया है ।
जिसमे चारो घायल को इलाज के लिए सिंघिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया जहा उपस्थित डॉक्टर सुभाष सिंह प्राथमिक उपचार के बाद बंधन राय राजाराम साह और ओंकार कुमार पंकज को स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया है ।ओंकार कुमार पंकज के बारे में बताया गया की किसी शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था की वारी के समीप किसी तेज गति से जा रहे ऑटो वाले ने ठोकर मार कर भाग गया था