सिंघिया में सीएम का आदेश का पालन नहीं कर रहे बिजली जेई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के बिजली जेई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश निर्देश को खुलेआम उलंघन कर रहे है ।बताते चले की बिहार के सीएम ने हिट वेव गर्मी धूप के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली लाइन बाधित नहीं करने का निर्देश दे चुके थे फिर भी सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में खुले आम बिजली जेई ने उनके आदेश का पालन नहीं करके बराबर बिजली लाइन सप्लाई को बाधित रखते है जिससे लोग बीमार पड़ रहा है वही बच्चो सब का पढ़ाई भी बाधित हो रही है है ।बराबर लाइन बाधित रहता किस कारण से बाधित रहता उसका जानकारी उपभोक्ता को नहीं मिलता है तथा जेई फोन तक नही उठाते है ।जबकि पूर्व के जेई कुमार गौरव थे उसके समय में बिजली लाइन इस प्रकार बाधित नहीं रहता जब बाधित भी होता तो उसकी जानकारी लोगो मैसेज के माध्यम से मिल जाता की किस कारण बाधित हुई और कब तक में ठीक हो जाएगा।यदि इस प्रकार का रवैया रहा तो ग्रामीण लोग सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करने पर उतारू हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी और जबाबदेही सिंघिया के वर्तमान बिजली जेई का होगा