Search
Close this search box.

सर्वेश्वर धाम में पवित्र सावन मास सोमवारी पूजा हेतु सर्वेश्वर धाम के स्वयंसेवकों की एक बैठक आयोजित की गई।

सर्वेश्वर धाम में पवित्र सावन मास सोमवारी पूजा हेतु सर्वेश्वर धाम के स्वयंसेवकों की एक बैठक आयोजित की गई।

 

हसनपुर : सर्वेश्वर धाम में पवित्र सावन मास सोमवारी पूजा हेतु सर्वेश्वर धाम के स्वयंसेवकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राम किशोर राय ने की। इस अवसर पर लोगों ने अतिरिक्त भीड़ के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया। जानकारी देते हुए राम किशोर राय ने बताया कि सोमवारी के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने सर्वेश्वर धाम पहुंचते हैं। इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। सर्वेश्वर धाम के स्वयंसेवक जगह-जगह व्यवस्था बनाने मे मौजूद रहेंगे, ताकि बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो‌। इस अवसर पर मंदिर को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई, पर्याप्त शोचालय, वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोगों ने तत्परता से इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया मौके पर नरेंद्र कुमार झा, ज्योति नाथ मिश्रा, घनश्याम झा, अरुण कुमार मिश्रा, जगन्नाथ झा, अनिल कुमार राय, विदुर जी झा,आशुतोष कुमार झा, अर्जुन मिश्रा, नागेंद्र मिश्रा, विशेश्वर झा, मुरारी झा, गौतम कुमार राय, अंकित झा,गौरी, अनिल मिश्रा, प्रवीण मिश्रा,चंदन , वचनु, माधव आदि उपस्थित थे।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment