Search
Close this search box.

सिंघिया के मोनू सिंह की मौत पर दोषी पुलिस कर्मी बखसे नही जाएंगे

सिंघिया के मोनू सिंह की मौत पर दोषी पुलिस कर्मी बखसे नही जाएंगे

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत के पवन सिंह के पुत्र मोनू सिंह को हथियार वायरल मामले में सिंघिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसमे उसका तबियत खराब होने पर ससमय समुचित इलाज नहीं किए जाने पर मौत होने की की बात परिजनों ने बताकर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने पर मौत होने की बात बता रहे है जिस मामले में सिंघिया में लोगो ने 7घंटे तक सड़क जाम कर दोषी पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग किया था आज उसी मामले में समाजसेवी नेता रविंद्र कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने प्रेस कान्फ्रेस कर पुलिसिया कारवाई और मेडिकल रिपोर्ट पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है उन्होंने बताया की मोनू सिंह का इलाज ब्रेन और इन्फेक्शन का चला तो फिर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में छाती लेंस खराब होने का रिपोर्ट दिया गया है जबकि लेंस खराब होने का कही से इलाज ही नही चला है उन्होंने बताए की इस मामले को लेकर पटना हाई कोर्ट में रिट दायर कर दिया गया है इसमें जो भी दोषी अधिकारी होंगे वे बक्से नही जाएंगे भले समय जो लग जाय परंतु मुझे विश्वास है की पीड़ित परिवार को जरूर न्याय मिलेगा उन्होंने यह भी बताया की इलाज के दरमियान हाथ के बदले पैर में हथकड़ी लगाया गया था जो मानवाधिकार का हनन हुआ है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment