हनुमाननगर में नागपंचमी पूजा की तैयारी काफी जोर शोर से किया जा रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के अंतर्गत हनुमान नगर ग्राम स्थित मां विषहार मंदिर में प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के दिन पूजा अर्चना किया जाता है अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 और 26 जुलाई को उक्त मंदिर में पूजा अर्चना किया जाएगा साथ ही बड़े ही धूमधाम से मेला लगाने का भी तैयारी की जा रही है इस पूजा में सैकड़ो विसैले सर्प का प्रदर्शन किया जाएगा जिसे एक सप्ताह पूर्व से पकड़ कर रखा जा रहा है बाबा अशर्फी पासवान ने बताया एक एक सर्प गेहूंमन अधशर हरहरा धामन को पकड़ कर रख रहा हूं और पूजा संपन्न होने के बाद पुनः सभी जानवर को जंगल में रख दिया जाएगा।माता की कृपा से किसी को सर्प काटता नही है यदि काट भी लेता है तो विष नही लगता है
Author: pnews
Post Views: 281