लिफ्ट देने से मना करने पर मार दी गोली
अब तक सुना था कि राहगीर को लिफ्ट देना खतरनाक हो सकता है, लेकिन अब तो मना करना उससे भी ज्यादा खतरनाक हो गया है. एमपी के भिंड जिले में एक ऐसी अपराधिक घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जायेगी. आपको बता दें दिनों दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने एमपी के भिंड जिले में अब लोगों का राह चलना भी मुश्किल कर दिया है.
भिंड में बाइक सवार ने राहगीर को लिफ्ट देने से मना कर दिया. इस पर गुस्साए राहगीर ने बाइक सवार को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित के कहने पर उमरी थाना पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है.ं
रिश्तेदार के गांव से लौट रहा था बाइक सवार
जानकारी के अनुसार बाइक सवार का नाम रामबरन सिंह है, जो डगर गांव के रहने वाले हैं. रामबरन सिंह उमरी थाना इलाके के बिलाव गांव में अपने रिश्तेदार के यहां से निमंत्रण खाकर वापस लौट रहे थे. शिकाहटा गांव के पुलिया के पास बैठे युवक ने बाइक को रोक कर लिफ्ट लेनी चाही, लेकिन बाइक सवार रामबरन ने अनदेखा कर दिया और वे आगे बढ़ गये. कुछ ही दूर चलने के बाद लिफ्ट मांगने वाला युवक दूसरी बाइक पर सवार होकर उसकी बाइक से आगे निकल आया.
आगे आकर बाइक को रोका
आरोपी ने बाइक को तिरछी अड़ाकर रामबरन की बाइक को रोक लिया. धमकाने लग गया कहा कि तुमने बाइक को रोका क्यों नहीं. इसी पर विवाद करते हुए युवक ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया. इससे गोली रामबरन के हाथ में लगी और वह घायल होकर गिर गया. जैसे-तैसे घायल रामबरन जिला अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने रामबरन सिंह के कहने पर अज्ञात गोली मारने वाले आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया. आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
