रेलवे ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय नेता स्वo एस.के.ठाकुर की स्मृति में समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा बुजुर्गो को उनके आवास पर ही सम्मानित किया गया
आज रविवार को रेलवे ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय नेता स्वo एस.के.ठाकुर की स्मृति में समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा बुजुर्गो को उनके आवास पर ही सम्मानित किया गया l समारोह की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के सह संयोजक मनोज कुमार राय, संचालन पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी रामविनोद पासवान ने की l स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि सह समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने पाग, माला, चादर, बेंत, किताब , कलम तथा मोमेंटो से करीब आधा दर्जन से अधिक बुजुर्गो को सम्मानित किया l सम्मानित होने वालो में वरीय समाजसेवी रामवरण राय तथा राम उदगार राय आदि शामिल है l अपने सम्बोधन के क्रम समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि हम सब कुछ बदल सकते हैं, लेकिन पूर्वज नहीं। हम उन्हें छोड़कर इतिहास बोध से कट जाते हैं और इतिहास बोध से कटे समाज जड़ों से टूटे पेड़ जैसे सूख जाते हैं। जिस परिवार व समाज में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार तथा समाज में सुख, संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता। मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामविनोद पासवान, ईo राजेश कुमार, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा, राकेश मिश्रा, उमेश कुमार, संटू कुमार, संतोष यादव, रवि आनंद, तबरेज अमन उर्फ चुन्नू , उज्ज्वल कुमार, उत्कर्ष कुमार आदि मौजूद थे l