Search
Close this search box.

भीरहा पूर्व में प्रेम प्रसंग में एक व्यक्ति का जान चला गया ,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

भीरहा पूर्व में प्रेम प्रसंग में एक व्यक्ति का जान चला गया ,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भीरहा पूर्व में एक व्यक्ति का प्रेम प्रसंग में जान चला गया है उक्त मृतक की पहचान भिरहा पूर्व ग्राम के पप्पू दास के पुत्र कन्हैया कुमार दास के रूप में किया गया है मृतक के पिता और मां का आरोप है की घर के बगल के ही एक लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसलिए इस हत्या में उस लड़की तथा उसके परिजन को संलिप्त होने की बात बताकर पुलिस द्वारा कारवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH 88 को हनुमान नगर में जाम कर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी कर घटना स्थल पर समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी को आने और डॉग स्कॉयर को लाने की मांग कर रहे साथ दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग कर लगभग 5घंटे से ज्यादा देर तक बांस बल्ला लगाकर सड़क को सघन रूप से जाम कर रखा था बताया गया की पीड़ित परिवार के ग्रामीण लोग भी बढ़ चढ़ कर जाम करने में सामिल होकर अड़े हुए थे वही स्थिति भयावह देख कर रोसड़ा थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और अगल बगल के थाने से पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर जाम स्थल पर कैंप करवा दिए बड़ी मसक्कत करने के बाद 2बजे के बाद मृतक के परिजन के द्वारा की गई शिकायत पर आरोपी लडकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तब पीड़ित परिवार ने जम हटाया तथा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है मौके पर पंचायत के मुखिया लालटून पासवान पवन यादव भी लोगो को काफी समझाने में जुटे हुए थे लेकिन वे लोग काफी आक्रोशित थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment