Search
Close this search box.

सड़क का शिलान्यास करने गए थे विधायक जी, बनाने लगे दाढ़ी-बाल

सड़क का शिलान्यास करने गए थे विधायक जी, बनाने लगे दाढ़ी-बाल

नेता तो बहुत देखा होगा आपने, लेकिन क्या कोई ऐसा नेता देखा हैं, जो अपने हाथ में उस्तारा लेकर किसी और की दाढ़ी-बाल बनाने लगे. अब आप सोचने लगे होंगे कि नेता वोट के लिए ये सब करते रहते हैं. महर, रुकिए जरा! यहां मामला कुछ और ही है. चलिए इस ऑर्टिकल में सारा माजरा समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर इस बात की इतनी चर्चा क्यों हो रही है और वह कौन से नेता जी हैं?

दरअसल, बोकारो के बेरमो के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह का अनोखा अंदाज दिखा है. जहां विधायक जी एक आदमी का बाल और दाढ़ी बनाते हुए दिखाई दिए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भंयकर तरह से वायरल हो रही है. पूरी झारखंड में विधायक जयमंगल सिंह के इस काम की खूब चर्चा हो रही है. हर कोई विधायक के इस अंदाज की तारीफ कर रहा है.
बता दें कि मौका था सड़क के शिलान्यास का. बेरमो विधायक जयमंगल सिंह जरीडीह बाजार में सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे, जहां पास ही खड़े एक व्यक्ति पर उनकी नजर पड़ी, जिसके बाल और दाढ़ी बढ़े हुए थे. इसके बाद विधायक जी ने अपना अनोखा अंदाज दिखाया और खुद ही उसके बाल-दाढ़ी को उस्तुरा से साफ करने लगे.
कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने शख्स की बाल और दाढ़ी बनाने के बाद उसे खुद ही नहलाया और फिर उसके साथ ही सड़क का शिलान्यास किया.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment