सिंधिया प्रखंड में भू सर्वेक्षण के कार्य में प्रगति लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रायः सभी राजस्व ग्राम में कैंप लगा कर भू स्वामी को प्रपत्र 2 एवं 3 भरने की जानकारी दी जा रही हैं। सिंधिया प्रखंड के लिलहॉल पंचायत सरकार भवन को केन्द्रीय कार्यालय बना कर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। भू सर्वेक्षण पदाधिकारी विकास आनंद ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य को सुगम बनाने के लिए किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वंशावली के नाम पर भ्रम फैलाने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए विकास आनंद ने बताया कि स्व घोषित वंशावली को मान्य बताया। गाँव के प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए संपर्क करें और लोगों को भी जागरुक करे। सर्वेक्षण कार्य किसानों के हित में सरकार का बड़ा कदम बताया।