बिहार पुलिस ने 2सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है
बिहार के गोपालगंज जिले में बिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिला की क्रेटा वाहन से तस्करो द्वारा सोना के चूर्ण को केमिकल के साथ मिलाकर ट्रॉली बैग के निचले हिस्सा में लेयर बनाकर तस्करी की जा रही है उक्त मामले की सत्यापन करने पहुंची पुलिस टीम बरौली थाना क्षेत्र के कहला नहर के पास से एक कार में सवार दो लोगो को सर्च किया तो ट्रॉली बैग से 200ग्राम सोना का चूर्ण केमिकल युक्त मिला जिसका कीमत लगभग 15लाख रुपिया है उक्त सोना और कार को बरामद करते हुए दोनो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार तस्कर का पहचान सिवान जिले के मुफसील थाना क्षेत्र के मारदापुर के व्यास सिंह के पुत्र रवि कुमार और सारावे ग्राम के सुखदेव शर्मा के पुत्र संतोष कुमार के रूप में किया गया है
Author: pnews
Post Views: 126