रोसड़ा क्षेत्र में नल जल का पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने दिया श्रद्धांजलि
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर दक्षिण पंचायत स्थित लालपुर ग्राम के वार्ड 7में नल जल का पानी पीने के लिए लोगो को नही मिलने पर ग्रामीण लोगो ने जल नल को फुल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया है स्थानीय लोगो ने बताया की विगत एक महीना से पानी की सप्लाई बंद पड़ा है जिस कारण भटोतर ग्राम से खरीद कर पानी पीना पड़ता है यह योजना पीएचईडी का है कहते कहते थक गया मगर सुनने वाला कोई नहीं है खासकर इस भीषण गर्मी में मालमवेशी को भी बहुत परेशानी हो रही है इसलिए आज फूलपत्ती चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया हूं
Author: pnews
Post Views: 165