रोसड़ा में नंद चौक और अंबेडकर चौक के बीच सड़क में गढ़े और गढ़े में सड़क है
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल स्थित रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड 16 और वार्ड8के बीच नंद चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है की सड़क में गढ़े और गढ़े में सड़क तब्दील हो गया है
जबकि अनुमंडल जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग है और दिन भर कई अधिकारी लोगो का गाड़ी इस सड़क पर चलती है फिर भी कोई अधिकारी इस जर्जर सड़क पर निर्माण मरमती करवाने पर ध्यान नही दे रहे है
जबकि इस सड़क मार्ग पर बाइक लेकर भी चलने पर ऊपर नीचा जंप करता रहता है वही हाल बड़ी गाड़ी वालो के साथ भी होता है सड़क छतिग्रस्त रहने से इस मार्ग पर बराबर जाम भी लग जाता है फिर भी रोसड़ा के स्थानीय विधायक बिरेंद्र कुमार ध्यान नही दे रहे है और न ही नगर परिषद के वार्ड सदस्य या चेयरमैन ही ध्यान दे रहे है ।लोगो ने इस सड़क को मरमती करवाने की मांग किया है