दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कैना के द्वारा एक लाभुक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 2लाख का लाभ दिया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कैना के एक लाभुक नीलम देवी कैना ग्राम के निवासी थी जो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा करवाई थी उनका निधन होने पर उनके पुत्र हरी मोहन झा को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कैना के शाखा प्रबंधक धीरज झा ने 2लाख रुपिया का बीमा लाभ दिए है जिससे लाभुक के पुत्र में खुशी देखने को मिला है
Author: pnews
Post Views: 233