बेगूसराय में एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
बिहार के बेगूसराय में एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साख तरैया वार्ड नंबर 1 की है. मृतक युवक की पहचान साख तरैया वार्ड नंबर 1 के रहने वाले दिलीप चौधरी का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है.
इस घटना के संबंध में मृतक युवक के पिता दिलीप चौधरी ने बताया कि किसी ने घर से बुला कर ले गया. उसके बाद वह घर वापस लौटा. उन्होंने बताया कि जब घर लौटने के बाद वह काफी बेचैन था. बेचैन होने के बाद वह चापाकल पर स्नान करने के लिए गया. वहीं चापाकल पर स्नान करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
उन्होंने आगे बताया कि वह काफी स्वस्थ था, लेकिन अचानक उसकी कैसे मौत हुई है. यह समझ में नहीं आ रहा है. परिजनों ने बताया है कि संजू म्यूजिकल वर्ल्ड के नाम से यूट्यूब चैनल चलता था. संजू म्यूजिकल वर्ल्ड यूट्यूब चैनल काफी उस इलाके में फेमस था. फिलहाल इस मौत के बाद इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.