P News खबर का असर अंडा गायब करने वाले एचएम पर होगी कारवाई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत ऊंच माध्यमिक विद्यालय सालेपुर में स्कूली बच्चों को माध्यम भोजन में अंडा नही दिए जाने का खबर पी न्यूज पर प्राथमिकता से प्रकाशन किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मध्यान भोजन के डायरेक्टर ने गंभीरता से संज्ञान लिया तथा डायरेक्टर ने अपने पत्रांक 2890 दिनांक 24 सितंबर 2024 को जांच कर कारवाई करने का निर्देश पत्र जिला मध्यान भोजन पदाधिकारी डीपीओ समस्तीपुर को दिए ।
जिसपर उक्त विद्यालय में हसनपुर प्रखंड के मध्यान भोजन पदाधिकारी लाल बाबू दास ने जांच किया तो मामला सत्य पाया और गुणवतापूर्ण एमडीएम भी नही खिलाने का मामला जांच में मिला केला का गुणवता भी घटिया मिला।जिसपर उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया की मामला सत्य मिला हैउच्चाधिकारी को जांच प्रतिवेदन समर्पित कर दिया हूं।बताते चले की अब उक्त विद्यालय के एचएम दिनेश महतो पर विभागीय कारवाई होने से कोई बचा नही सकता है । स्कूली बच्चो का अंडा गायब करना अब बहुत महंगा पड़ गया है
