Search
Close this search box.

बिहार राज्य खाद्य आयोग ने एक पीडीएस डीलर के विरुद्ध गबन करने का प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

बिहार राज्य खाद्य आयोग ने एक पीडीएस डीलर के विरुद्ध गबन करने का प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया

वैशाली जिले के अबुल हसनपुर पंचायत के निवासी प्रभाकर रंजन ने बिहार राज्य खाद्य आयोग के पास अपने PDS डीलर -मुन्नी देवी के विरुद्ध परिवाद लेकर पहुंचे. इनके परिवाद के पक्ष को सुना और MO/DSO वैशाली एवं SDO हाजीपुर से दूरभाष पर सम्पर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत हुआ तथा संबंधित पदाधिकारियों को PDS डीलर पर गमन का प्रथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया.

 

ज्ञात हो कई पीडीएस डीलर मुन्नी देवी आवेदन में वर्णित 4 राशनकार्ड उपभोक्ता का राशन पिछले कई वर्षों से उठाव करते आ रही हैं. जिसका परिवाद आयोग में दर्ज था.

 

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment