बिहार में पैक्स चुनाव को देखते हुए पैक्स अध्यक्ष के जनवितरण दुकान को बंद करने निर्देश दिया गया है
बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर बिहार के संयुक्त निबंधक साख सहयोग समिति के निसार अहमद ने बिहार के सभी जिले के जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिए है कि जितने भी पैक्स अध्यक्ष का जनवितरण दुकान है उसको बंद करते हुए दूसरे दुकान में जोर दें चुकी इस परिस्थिति में निष्पक्ष चुनाव प्रभावित हो सकती है बताते चले कि दो महीना पहले ही खाद्यान्न को बंद कर देने की बात बताते हुए अविलंब दुकान को बंद करने का निर्देश दिया गया है
![pnews](https://secure.gravatar.com/avatar/e667c43d7d52064effe745fcdf8ff501?s=96&r=g&d=https://www.pnews.co.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: pnews
Post Views: 279