ससुराल में आए दामाद ने अपना जीवन लीला को समाप्त कर लिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के क्योटहर ग्राम में ससुराल आए दामाद ने पत्नी से झगड़ा व मारपीट कर अपना जीवन लीला को समाप्त कर लिया है उक्त मृतक की पहचान क्योटहर ग्राम के सैनी सदा के दामाद शंकर सदा के रूप में किया गया है बताया गया की 8वर्ष पूर्व सैनी सदा ने अपने छोटी पुत्री कविता देवी का शादी दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शेर बिजूलिया ग्राम के प्रेम सदा के पुत्र शंकर सदा से किया था जिसमें कविता देवी को 5वर्ष का एक पुत्री है और 5महीना की गर्भवती भी है ।पत्नी ने बताई की मेरे पति कल ही रात्री में दूसरे प्रदेश से मेरे घर आए तथा सुबह में शराब पीकर मेरे साथ मारपीट किया और गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया है वही सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी दीप शिखा सिन्हा और परशुराम सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है तथा घटना की छानबीन में जुट गया है आश्चर्य की बात यह है कि जब बिहार में पूर्ण रूपेण शराब बंदी है तो सिंघिया थाना क्षेत्र के क्योटहर ग्राम में कैसे शंकर सदा को शराब पीने के लिए मिल गया आज यदि वे शराब के नसे में नहीं रहता तो उसकी जान बच जाता ।
